हिंदी चुटकुले – Jokes in Hindi
Whatsapp Jokes in Hindi
In love relationships
********************************************
In love relationships
एक लड़की ने 2 महीने पहले ही नया बॉयफ्रेंड बनाया
girlfriend – जानू हम 2 से 3 होने वाले हैं
boyfriend – अरे ऐसा कैसे हो सकता है
हमने तो कुछ किया भी नहीं ?
हमने तो कुछ किया भी नहीं ?
girlfriend – अरे मेरा मतलब, मेरी शादी पक्की हो गयी है
boyfriend – तेरी माँ की आँख



********************************************
एक लड़की खड़े खड़े गुनगुना रही थी – “रंग दे तू मोहे गेरुआ….”
•
•
•
•
चार पांच लोग उस पर विमल पान मसाला थूक के चले गए!!
********************************************
•
•
•
•
चार पांच लोग उस पर विमल पान मसाला थूक के चले गए!!
********************************************
पति : मुन्ना कब से रो रहा है।
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती?
पत्नी :
लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि
भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो
********************************************
रामजी घर छोड़ गए तो मर्यादा पुरूषोत्तम बन गए।
कृष्ण घर छोड़ गए तो कर्मयोगी और जगतगुरू बन गए।
सिद्धार्थ घर छोड़ गए तो गौतम बुद्ध बन गए।
गांधीजी घर छोड़ गए तो महात्मा और राष्ट्रपिता बन गए।
मोदी जी घर छोड़ गए तो PM बन गए।
योगी घर छोड़ गए तो CM बन गए।
घर छोड़ दो रे , बहुत स्कोप है ।
********************************************
संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।
********************************************
कोई योगी जी को बताओ कि…
उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है,
अनिल कपूर की तरह 24 घंटे के लिए नहीं।
इतने तेज फैसले कौन लेता है यार…
———–
उत्तरप्रदेश मे योगीजी हर दिन कड़े कदम उठा रहे हैं
और पंजाब …. अभी तक
सिद्धु कोमेडी शो करेगा या नहीं…
इसी बात पर अटका है।
————
भारत में लोग परेशान रहते है कि नेता चुनावी वादे पूरे नहीं करते।
UP में लोग परेशान है कि Yogi कही अपने चुनावी वादे पूरे न करदे।
————
खौफ किसे कहते हैं ?
केजरीवाल अभी तक योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला……।
********************************************
यू ना किसी के दिल से खेलो…
जब ?
ग्रुप में मेसेजेस ही नही करना है, तो
स्मार्ट फ़ोन बेच कर रेडियो ले लो… !!
********************************************
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला शाबजी-
“सीरीया का बाशाह मर गया .!!”
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ …..
मैंने टीवी चैनल देखा ….
किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया
और …..
वहा मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि ….
“चिडिया का बच्चा मर गया”!
********************************************
यदि आप अपने बैंक के सामने से निकलेंगे
ओर आपका फेस CCTV मे आ गया
तो आपके खाते से ₹101 मुंह दिखाई के काट लिये जायेंगे.
– RBI
********************************************
सरदार टी टी से :
मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना । अगर में ना जागू तो ज़बरदस्ती उतार देना..
सुबह 8 बजे सरदार जागा तो
लुधियाना निकल चूका था
और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही थी ..
सरदार टी टी को खूब गालियाँ देने लगा ..
टी टी चुप चाप था ।
लोगों ने टी टी से कहा:
वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुप चाप सुन रहे हो ?
टी टी: में ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार को ज़बरदस्ती उतार दिया था,
वो कितनी गालियाँ दे रहा होगा ….
********************************************
मास्टर – कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?
बबलू – गल्फ्रेंड से मिलने गया था .
मास्टर – किस लिये ?
बबलू – येस सर.
मास्टर – मैंने पूछा किस लिये?
बबलू – लिये सर बहुत लिये… 😀
********************************************
“दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी
मेरे कत्ल की तैयारी..”
“मैं पहुंचा तो बोलें यार
बहुत लम्बी उम्र हे तुम्हारी..”!
********************************************
अखिलेश और मायावती
अब तक नही समझ नहीं पा रहे,
कि ईवीएम मशीन थी
या वाशिंग मशीन……
ऐसी धुलाई पहली बार !!
********************************************
शपथ ग्रहण के बाद एक कोंग्रेसी मित्र ने पूछ लिया
अब तो सरकार बन गयी कल से किसानों के कर्ज माफ होंगे
राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
नौकरी मिलने लगेगी ।
फिर हमने भी पूछ लिया की
सुहागरात के ही दिन पैदा हुए थे क्या ?
********************************************
आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें !
दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं – उसका डैडी।
दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत – उसकी माँ।
दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत – वो ख़ुद।
दुनियाँ का सबसे दुखी पति – उसका भाई।
दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल – उसकी भाभी।
दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान – उसकी खुद की।
दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं – उसकी बहिन का पति।
दुनियाँ की सबसे गँवार औरत – उसकी सास।
दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।
दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत – सहेली।
दुनिया की सबसे शुभचिंतक – सहेलियां (दोस्त) और मायके वाले।
दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान – साड़ी की दुकान वाला (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)।
और अंत में !
दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी – यह भी लिखना पड़ेगा क्या !!
********************************************
कंजूस लड़की दुकानदार से :-
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये |
दुकानदार नौकर से :-
मेडम को एक ईट का टुकड़ा देदो..|
********************************************
एक बार फिर पप्पू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते होते बचा..!!
प्रश्न – नाइन (nine) किसे कहते हैं?
पप्पू –
“नाई” की लुगाई को नाइन कहते हैं।।
“Nine” is the wife of नाई,
She goes door to door देवे बुलावा।।
********************************************
मास्टर – कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?
बबलू – गल्फ्रेंड से मिलने गया था .
मास्टर – किस लिये ?
बबलू – येस सर.
मास्टर – मैंने पूछा किस लिये?
बबलू – लिये सर बहुत लिये… 😀
********************************************
“दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी
मेरे कत्ल की तैयारी..”
“मैं पहुंचा तो बोलें यार
बहुत लम्बी उम्र हे तुम्हारी..”!
********************************************
अखिलेश और मायावती
अब तक नही समझ नहीं पा रहे,
कि ईवीएम मशीन थी
या वाशिंग मशीन……
ऐसी धुलाई पहली बार !!
********************************************
शपथ ग्रहण के बाद एक कोंग्रेसी मित्र ने पूछ लिया
अब तो सरकार बन गयी कल से किसानों के कर्ज माफ होंगे
राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
नौकरी मिलने लगेगी ।
फिर हमने भी पूछ लिया की
सुहागरात के ही दिन पैदा हुए थे क्या ?
********************************************
आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें !
दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं – उसका डैडी।
दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत – उसकी माँ।
दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत – वो ख़ुद।
दुनियाँ का सबसे दुखी पति – उसका भाई।
दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल – उसकी भाभी।
दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान – उसकी खुद की।
दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं – उसकी बहिन का पति।
दुनियाँ की सबसे गँवार औरत – उसकी सास।
दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।
दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत – सहेली।
दुनिया की सबसे शुभचिंतक – सहेलियां (दोस्त) और मायके वाले।
दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान – साड़ी की दुकान वाला (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)।
और अंत में !
दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी – यह भी लिखना पड़ेगा क्या !!
********************************************
कंजूस लड़की दुकानदार से :-
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये |
दुकानदार नौकर से :-
मेडम को एक ईट का टुकड़ा देदो..|
********************************************
एक बार फिर पप्पू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते होते बचा..!!
प्रश्न – नाइन (nine) किसे कहते हैं?
पप्पू –
“नाई” की लुगाई को नाइन कहते हैं।।
“Nine” is the wife of नाई,
She goes door to door देवे बुलावा।।
********************************************
गोवा और मणिपुर में
कांग्रेस के साथ वैसा हो गया
जैसे वरमाला होने के बाद
लड़की सात फेरो से पहले
अपने प्रेमी के साथ फ़रार हो जाये!
कांग्रेस के साथ वैसा हो गया
जैसे वरमाला होने के बाद
लड़की सात फेरो से पहले
अपने प्रेमी के साथ फ़रार हो जाये!
********************************************
मोदी के राज में महिलाओं के लिए 2016 वर्ष कैसा गया !
* जय ललिता की ज़िंदगी गई !
* मायावती की माया गई !
* सुषमा स्वराज की किडनी गईं !
* ममता की मानसिकता गईं !
* आनंदीबेन की सत्ता गईं। !*शशिकला जेल गई
* और बाक़ी सभी महिलाओं की आजीवन पतियों से बचाई हुईं नोटो की ग़ड्डीया गईं !
********************************************
nice jokes. also read Best Attitude Status
ReplyDelete